जनता दरबार में 18 विभागों के लगेंगे स्टॉल, बड़ी संख्या में जनसाधारण से जनता दरबार में शामिल होने की अपील
लावनी मुखर्जी
पुर्वी सिंहभूम: जिला की उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार दिनांक 15 मई सोमवार को समय – 10:30 बजे पूर्वाह्न से मानगो नगर निगम अंतर्गत शंकोसाई खड़ियाबरती के कम्यूनिटी हॉल में जनता दरबार का कार्यक्रम निर्धारित किया जाएगा। इस अवसर पर 18 विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ आम जनता की समस्याओं/सुझावों से संबंधित आवेदन लिए जाएंगे । जनता दरबार में आम जनता की सहभागिता हेतु उपायुक्त द्वारा अपील की गई है। उन्होने कहा कि जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रयास होगा, ऐसे में बड़ी संख्या में जनता दरबार में आएं और अपनी समस्याओं का निराकरण करायें।
जनता दरबार में स्वास्थ्य जांच, दिव्यांगजनों का प्रमाणपत्र, आयुष्मान कार्ड, गंभीर बीमारी योजना, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच, दिव्यांग के लिए ट्राईसाईकिल / बैसाखी / श्रवण यंत्र आदि का वितरण, पेंशन का आवेदन प्राप्त करना, पारिवारिक लाभ, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, पशुधन योजना, राशन कार्ड के आदेवन तथा अन्य सभी विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करने एवं समयबद्ध रूप से निष्पादन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश सभी विभागीय पदाधिकारियों को दिया गया है।