प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस का किया गया आयोजन 30 जून 2023 तक प्रधानमंत्री आवास निर्माण पूर्ण कराने का दिया गया निर्देश
लावनी मुखर्जी
झारखंड: पलामू में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के निदेशानुसार जिले के सभी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस मनाया गया। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस के अवसर पर मनातू प्रखंड के रंगिया और डुमरी पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंचायत स्तर के चिन्हित लाभुकों के साथ बैठक कर उनके साथ आवास निर्माण में हो रही समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर 30 जून तक आवास निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बता दें कि यह कार्यक्रम 11 मई से 30 जून तक प्रत्येक गुरुवार को पंचायत सचिवालय में आयोजित की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि बीते दिनों राज्य सरकार के सचिव, ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की समीक्षा की गई थी जिसमे पाया गया कि इस योजना अंतर्गत अभी भी राज्य में 1,11,859 इकाई आवास लंबित है, जिसे 30 जून 2023 तक पूर्ण कराया जाना है। निर्धारित तिथि तक आवास पूर्ण कराने के क्रम में निर्माण कार्य में हो रही सभी समस्याओं का त्वरित निष्पादन हेतु ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्णय लिया गया कि 30 जून 2023 तक अभियान के तहत 11 मई से लेकर प्रत्येक गुरुवार को संपूर्ण झारखंड में एक साथ प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस मनाया जाएगा। आवास दिवस का स्लोगन होगा “आपकी समस्याओं का होगा समाधान, अब नहीं होगा कोई परेशान”।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी,सबंधित पंचायत के मुखिया,पंचायत कर्मी समेत पीएम आवास योजना ग्रामीण के कई लाभुक उपस्थित थे।