ग्यारह दिन पहले हुए विवाह, सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
संजय कुमार सिंह
झारखंड: गोमिया में ग्यारह दिन पहले विवाह हुए बाईक सवार रुपेश यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया।मौके पर बोकारो थर्मल पुलिस और गोमिया थाना से पहुंचे पुलिस कर्मियों ने भीड़ को समझा कर मामले को शांत कराया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोमिया पंचायत के पड़रिया गांव निवासी 25 वर्षीय रुपेश यादव की 3 मई को विवाह हुआ था। उसका विवाह बेरमो प्रखंड के बांध बस्ती कथारा गांव में हुआ था। विवाह के दौरान दहेज में नई मोटरसाइकिल भी मिली थी। उस बाइक का नंबर भी नहीं मिला है। आज उसी मोटरसाइकिल को लेकर रुपेश यादव अपने नानी के घर जा रहा था।जब वह गोमिया मुख्य मार्ग स्थित छिलका पुल और किसान ढाबा के बीच पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। इससे रुपेश यादव की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मृतक रुपेश के परिजन और ससुराल के लोग तथा आसपास के अनेक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। इस मौके पर पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सहित अनेक नेता भी पहुंच गए। वही नाराज लोगों ने कथारा गोमिया मुख्य मार्ग को 4 से 5 घंटे तक जाम रखा। सूचना पाकर बोकारो थर्मल पुलिस और गोमिया थाना प्रभारी राकेश रंजन दल बल के साथ पहुंचे। घटनास्थल जाम कर रहे लोगों को समझा कर जाम हटवाया। मृतक रुपेश के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोमिया थाना प्रभारी राकेश रंजन ने बताया कि सड़क दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच कर रहे हैं।