जंगल से शव बरामद

संजय कुमार सिंह
पश्चिम सिंहभूम: जिला के तांतनगर ओ0पी0 ग्राम टांगर पोखरिया के रोमापहाडी जंगल के पिंडिगी सिंदरी थाना मंझारी के सिमाना पर एक अज्ञात व्यक्ति का शिर, दोनो हा⁶ïथ, एवं दोनो पैर कटा हुआ शव बरामद हुआ है। शव देखने से प्रतीत होता है उस अज्ञात व्यक्ति का अन्यत्र हत्या कर शव को छिपाने के नियत से रोमा पहाड़ी में फेका गया है। ओपी प्रभारी राहुल कुमार राम ने बताया कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात व्यक्ति का उम्र करीब 30-40 वर्ष के बीच है। पुलिस मृतक और हत्यारे के संबंध में पता लगा रही है।