Crime

झारखंड एटीएस को मिली बड़ी सफलता,दो मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार,हथियार और रुपया हुआ बरामद

झारखंड एटीएस को मिली बड़ी सफलता,दो मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार,हथियार और रुपया हुआ बरामद

संजय कुमार सिंह

झारखंड:एटीएस की टीम ने दो कुख्यात अपराधियों को रांची के पुन्दाग ओपी क्षेत्र से किया गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक रिवाल्वर 50 राउंड जिंदा कारतूस सहित दो लाख,40हजार रुपया, सहित अनेक समान बरामद किया है। जानकारी के अनुसार अपराधियों के आर्थिक श्रोत और हवाला चैनल को नष्ट कर रही है एटीएस ने विशेष अभियान चलाया था। एटीएस के अनुसार भोला पांडे गिरोह के आर्थिक स्रोत और हवाला चैनल को नष्ट करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें झारखंड एटीएस और पुलिस उपाध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह, पुलिस उपाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में रांची के पुन्दाग ओपी थाना क्षेत्र लाजपत नगर के एक भाड़े के मकान में छापेमारी की गई।वहां से भोला पांडे गिरोह के गुर्गे 29 वर्षीय सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा और 23 वर्षीय इरफान उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से एक पिस्तौल और 50 राउंड गोलियां और दो लाख चालीस हजार रुपए सहित अनेक समान बरामद किया गया है। इन दोनों पर बड़कागांव विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ विदका बाउरी की हत्या का आरोप है। इन लोगों के विरुद्ध रंगदारी हत्या सहित अनेक मामले विभिन्न थाना में दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिससे भोला पांडे गिरोह के नेटवर्क को समाप्त किया जा सकेगा।

Related Posts