Entertainment

‘द केरला स्टोरी, फिल्म की प्रमुख नायिका सड़क दुर्घटना में हुई घायल,शुभचिंतक कर रहे हैं अच्छे की कामना

लावनी मुखर्जी
मुंबई: मायानगरी मुंबई से सूचना आई है कि ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म में प्रमुख अभिनेत्री का रोल अदा करने वाली अदा शर्मा सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गई है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर अदा शर्मा के शुभचिंतक अच्छे होने की कामना कर रहे हैं।वही अदा शर्मा ने अपने शुभचिंतकों को सलामत होने की जानकारी दी है।
‘द केरला स्टोरी, के रिलीज होते ही 2 सप्ताह में 130 को रुपए से अधिक की कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली अदा शर्मा की सड़क दुर्घटना में जख्मी होने की सूचना आई,जो सोशल मीडिया पर टेर्न करने लगा। इस सूचना के बाद अदा शर्मा के शुभचिंतकों ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआ करने लगे। इसके बाद अभिनेत्री अदा शर्मा ने ट्वीट कर अपने चाहने वालों को बताया कि वह अच्छी है। घबराने की बात नहीं है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि सोशल मीडिया पर उनके दुर्घटना में जख्मी होने की बात आ रही है।। वे अपने प्रशंसकों को बताना चाहती है कि वे अच्छी है और कोई मेजर एक्सीडेंट नहीं हुआ है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि आपके प्यार को देखते हुए मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने ने लिखा है कि हमारे फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है मेरी ईमानदारी से किए गए कामों को बदनाम किया! मेरी सत्य निष्ठा का मजाक उड़ाया गया! धमकी दी! हमारे टीजर पर बैन! कुछ राज्यों में फिल्म बैन लगाया गया! बदनामी कैंपस शुरू हुई!लेकिन आप दर्शकों ने ‘द केरला केरला स्टोरी’ को नंबर वन बना दिया। अदा शर्मा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा एक महिला प्रधान फिल्म! वाह दर्शक आप जीत गए और अब हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जा रहे हैं। उम्मीद है फिर सिनेमाघरों में फिल्म लगने पर अच्छी कमाई करेगी।

Related Posts