Crime

पत्रकार पर हमले विरुद्ध पत्रकार सड़क उतरने लगे,काला बिल्ला लगाकर किया विरोध

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: धनबाद में बलियापुर के पत्रकार प्रबीर महतो पर असामाजिक तत्वों द्वारा गोली मारकर घायल करने पर प्रदेश भर के पत्रकारों का आक्रोश फूट पड़ा है।अब वे विरोध स्वरूप आन्दोलनरत हो चले हैं।

सिंदरी एवं चासनाला के पत्रकार विरोध स्वरूप एआईएसएम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रमंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह , धनबाद जिला सचिव सतीश चंद्र मिश्र, जिला उपाध्यक्ष रतन अग्रवाल, झरिया प्रेस क्लब के कार्यालय प्रभारी सचिन कुमार सिंह, जोशी न्यूज़ के नरेंद्र जोशी, झारखंड उजाला के कुलबीर सिंह, दैनिक अखबार के संवाददाता सूरज पासवान आदि सिंदरी में काला बिल्ला लगाकर विरोध किया।

Related Posts