नक्सलियों को रसद पहुंचाने के आरोप में दो युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुरुआ थाना क्षेत्र से सीआरपीएफ और
पुलिस ने दो युवकों को गुरुवार की रात लिपुंगा गांव के परमसाई टोला के पास से पकड़ा और अपने साथ ले गई। जिन युवकों को पुलिस पकड़ ले गई है, उनमें एक का नाम कप्तान चाम्पिया एवं दूसरे का नाम गुम्दी केराई है। इस घटना के बाद लिपुंगा गांव के कई ग्रामीण गुवा थाना पहुंचे और दोनों युवकों को किस उद्देश्य से पकड़ कर थाना लाया गया है इसकी जानकारी प्राप्त करने व दोनों को छोड़ने की मांग की। बाद में ग्रामीण, पुलिस के समझाने व आश्वासन के बाद वापस लौट गये हैं। वही पकड़े गए दोनों युवकों को अज्ञात स्थान पर रख कर पूछा ताज की जा रही है। उन दिनों पर नक्सलियों को रसद पहुंचाने का आरोप है।