Health

देवघर में शत प्रतिशत बच्चों को मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत दिया जा रहा है टीका

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:देवघर जिले में चल रहे मिजिल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत सभी प्रखण्डों में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है, ताकि 09 माह से 15 वर्ष तक सभी बच्चों को शत प्रतिशत टीके से आच्छादित किया जा सके। इसी कड़ी में बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज दिनांक-20.05.2023 को स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री की दोनों सुपुत्रियों को मिजिल्स रूबेला का टीका दिया गया। जिला प्रशासन का प्रयास है कि समाज के हर तपके के लोगों को जोड़ते हुए 9 माह से 15 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चों को मिजिल्स रूबेला का टीका दिया जा सके। जिसको लेकर पूर्व में ही माइक्रो प्लान तैयार किया गया है, ताकि जिला अन्तर्गत 5,50,000 से अधिक बच्चों को मिजिल्स रूबेला के टीके से आच्छादित किया जा सके।

इस दौरान उपरोक्त के अलावे डीसी सेल से उषा किरण, स्वास्थ्य विभाग की टीम आदि उपस्थित थे।

Related Posts