लघुशंका कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा स्थित झरिया मोड़ सड़क किनारे लघु शंका कर रहे 45 वर्षीय अनूप घोष को कार चालक ने कुचल दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई है ।पुलिस ने कार जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि झरिया मोड़ स्थित जम्बू होटल के मालिक का दोस्त प्रखंड के बरागाड़िया निवासी अनूप घोष बीती रात होटल में आया था।वह होटल के सामने हाईवे के किनारे लघुशंका कर रहा था। इसी दौरान बहरागोड़ा की ओर जा रही तेज रफ्तार की कार संख्या डब्ल्यूबी 68 एइ 0762 ने उसे रौंद दिया।इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।पुलिस ने शव को अपने कब्जे लिया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।शव को शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।