Entertainment

मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बना, पति पत्नी मुफ्त में करेंगी हवाई जहाज से तीर्थ स्थल का भ्रमण

 

संजय कुमार सिंह

मध्य प्रदेश: देश का ऐसा पहला राज्य मध्यप्रदेश बना गया है जहां पति पत्नी मुफ्त में हवाई जहाज से तीर्थ स्थल का भ्रमण करेंगे। भले ही यह योजना पूरी तरह से चुनावी हो,पर पहली बार हवाई जहाज पर बैठने वाले दंपति के चेहरे पर आए खुशी किसी सबसे बड़े खजाना मिलने जैसा था।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव से पहले हर वर्ग को साधने में लगे हैं। प्रदेश सरकार एक तरफ महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना चला रही है, दूसरी तरफ बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर भेज रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 32 बुजुर्गों को हवाई जहाज के माध्यम से तीर्थ यात्रा पर रवाना किया है।

बुजुर्ग महिलाओं ने सीएम को दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 मई यानी रविवार को मध्यप्रदेश से यात्रियों का पहला जत्था हवाई जहाज से रवाना किया है। इस दौरान बुजुर्गों के चेहरे खुशी से खिल उठे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सिर पर बुजुर्ग महिलाएं हाथ रखते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हुए हवाई जहाज के अंदर जाती हुईं नजर आई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले जत्थे में 32 बुजुर्गों को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से तीर्थ दर्शन के लिए भेजा है।

पति-पत्नी को जोड़े से कराएंगे तीर्थ यात्रा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विमान के अंदर तक गए और बुजुर्गों को व्यवस्थित अंदर बैठा कर बाहर आए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुजुर्गों के साथ काफी वक्त बिताया और उन्होंने प्रभु श्री राम और गंगा मैया से सुखद एवं सफल यात्रा के लिए प्रार्थना भी की है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगली बार पति पत्नी को साथ तीर्थ दर्शन यात्रा पर भेजा जाएगा। अभी तक रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन के लिए भेजा जाता था लेकिन आगामी समय में निशुल्क महिला और पुरुष यानी जोड़े को एक साथ तीर्थ यात्रा पर भेजने की तैयारी की जा रही है।

तीर्थयात्री हवाई जहाज में बैठने के बाद कहते नजर आए। उन्होंने कभी हवाई जहाज को गांव के ऊपर आसमान में उड़ते हुए देखा था।कभी सोचा नहीं था कि वहां इस हवाई जहाज में बैठकर तीर्थ यात्रा पर भी जाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रवण कुमार बनकर बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्रियों को भेजते थे, लेकिन आज मध्यप्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन गया है जिसमें हवाई जहाज के माध्यम से बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा पर भेजा है।

Related Posts