रथयात्रा को लेकर जगन्नाथ मंदिर में बैठक

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा एवं स्नान महोत्सव को लेकर आगामी 23 मई को गुआ जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन कराया गया है। इसकी सूचना मंदिर समिति के सचिव सुभाष पृष्टी ने दी है । अगामी 20 जून को तीर्थ क्षेत्र पूरीधाम् में भगवान जगन्नाथ ,बलभद्र एवं देवी सुभद्रा जी के विश्वप्रसिद्ध रथ यात्रा का आयोजन होना है। इसी के तहत गुआ में भी रथयात्रा का भब्य आयोजन किए जाने को लेकर परिचर्चा की जायगी । जिसमें मन्दिर् एव रथ का रंग रोगन,नौ दिनों तक लगने वाली भोग, पथ का निरीक्षण आदि बिषयो पर बिचार विमर्श किया जाना है।