Crime

तीन अंतर राज्य चोर गिरफ्तार, चोरी हुआ टैंकर किया बरामद

तीन अंतर राज्य चोर गिरफ्तार,
चोरी हुआ टैंकर किया बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के श्यामसुंदरपुर थाना के समीप चेकिंग के क्रम में निहाल खान को पकड़ा गया। बाद में बिरजू शर्मा, जनरैल सिंह को अलग-अलग थानों से गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी अंतर राज्य चोर गिरोह के सदस्य हैं।


एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित की जिसमें उन्होंने घटना के संबंध में बताया कि उत्तर प्रदेश के निवासी अभय मिश्रा का टैंकर 17 मई को पश्चिम बंगाल के बर्दवान से चोरी हो गया था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। इस क्रम में श्यामसुंदर पुलिस जांच कर रही थी तब नेहाल खान पकड़ा गया। वाह एक शातिर अपराध कर्मी है इसके द्वारा आसनसोल बगोदर एवं धालभूमगढ़ थाना में सहित विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामला दर्ज हैं। बिरजू शर्मा बिहार तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि नेहाल खान से अभय राज मिश्रा की मुलाकात बहरागोड़ा में हुई थी। ड्राइवर होने के नाते एक दूसरे चालक के साथ मित्रता कर ली। श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के समीप सोनू ढाबा के पास एक दूसरे टैंकर को आपस में सटाकर खड़ा कर दिया। इस दौरान नशे की गोली बियर मेंं मिलाकर अभय राज मिश्रा को पिला दिया।अभय राज मिश्रा जैसे ही बेहोश हुआ वैसे ही ड्राइवर ने टैंकर संख्या एनएल02एल7843 मैं चढ़ाकर बेहोशी की हालत में अभियुक्त जनरल सिंह और बिरजू शर्मा द्वारा ले जाकर तमाड़ में उतार दिया तथा अभियुक्त नेहाल खान लूटे गए टैंकर वाहन संख्या यूपी 65एलटी0765 कोलकाता ले गया। कोलकाता के दानकुनी टैंकर संख्या यूपी 65 एलटी0765 में भरे फर्नेस ऑयल को खाली कर दिया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त निहाल खान द्वारा बताया गया कि वर्ष 2021 में वह धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र से तेल का टैंकर लूट लिए था। इस उपलब्धि के लिए एसडीपीओ ने सभी पुलिस पदाधिकारियों की सराहना की गई।

Related Posts