Law / Legal

रांची कोर्ट ने जारी किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सशरीर हाजिर होने का समन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: भारतीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी का मोदी सर नाम पर दिए गए विवादित बयान पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहा है। पहले तो उनकी सांसद पद छीना,अब रांची कोर्ट से सशरीर उपस्थित होने का समन भी जारी हो गया है। इससे उनकी की मुश्किलें बढ़ सकती है। मोदी सरनेम मामले से जुड़े मानहानि के एक केस में आरोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी हुआ है। सोमवार को इस मामले में राहुल गांधी के उपस्थिति की तारिख निर्धारित थी, लेकिन राहुल गांधी नहीं पहुंचे।मामले के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अनामिका किस्कू की अदालत ने अगली उपस्थिति की तारीख 16 जून को निर्धारित कर समन भेजा है।
राहुल गांधी के खिलाफ मोदी उपनाम पर टिप्पिणि को लेकर रांची कोर्ट में प्रदीप मोदी ने 23 अप्रैल, 2019 को मुकदमा किए थे। जिसपर सुनवाई लंबित है। राहुल गांधी के अधिवक्ता ने फरवरी में उपस्थिति से छूट की अर्जी दाखिल की थी, जिसे अदालत बीते तीन मई को खारिज कर चुकी है।

Related Posts