Crime

चार नक्सली गिरफ्तार, हथियार, नक्सली से पर्चा और अन्य सामाग्री बरामद 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर पुलिस को भारी सफ़लता मिली है। पुलिस ने 4 नक्सलियों को हथियार, नक्सली पर्चा और अन्य सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों पर ठेका कंपनी से पांच लाख रुपए की लेबी मांगने का आरोप है।

इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रधरपुर थाना अंतर्गत एमएस चंदेल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा जारकी परम जारकी हाई स्कूल के पास ब्रह्माणी नदी पर एक पुलिया का निर्माण कराया जा रहा था, जिससे कंपनी का निर्माण स्थल पर एक कैंप बनाया गया था। 24 अप्रैल की रात्रि 1:00 बजे 7 अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के साथ कैंप में घुसकर कंपनी के स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी गई। उन सातों अज्ञात माओवादी नक्सली की ओर से नक्सली पर्चा कंपनी के स्टाफ को दिया गया तथा काम बंद करने एवं काम करने के बदले में लाखों रुपए की मांग की गई थी। इसी को लेकर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इसी तरह 4 मई 2023 को रात में आदर्श अपराधियों द्वारा गोविंदपुर पंचायत भवन में ठहरे एमएस अविनाश कंपनी के मजदूरों को हरवे हथियार से लैस होकर माओवादी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी और लेने और धमकी दी और काम को बंद करने को का और यह भी कहा कि यदि काम करना चाहते हो तो 5 लाख रंगदारी देनी होगी। इसको लेकर भी सोनवा थाना में 6 मई को मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद जिले के कप्तान आशुतोष शेखर के निर्देश पर चक्रधरपुर थाना कराईकेला थाना मुफलिस थाना के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा एक छापेमारी टीम बनाई गई और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई । जिसमें पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें जितेन हांसदा, अविनाश, सुभाष दोराई, साधु चरण सुमन उर्फ दीपू, मानीकी जमुदा उर्फ भोला शामिल और इनकी निशानदेही पर घटना में उपयोग की गई 5 मोबाइल, 7 सिम 1 देसी रिवॉल्वर, लोहे का बैरल 2 मोटरसाइकिल नक्सली पर्चा आदि को पुलिस ने जप्त किया। चारों नक्सलियों ने अपनी दोनों कांडो में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है जिसके बाद पुलिस इन सभी को जेल भेज दिया और अन्य अपराधियों की भी जानकारी गिरफ्तार हुए नक्सलियों ने पुलिस को दी है। जिसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।

Related Posts