Crime

विवाह की नियत से नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले तीन गिरफ्तार,तीन की तलाश जारी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिले के आरआईटी पुलिस ने शादी के नियत से नाबालिग युवती के अपहरण किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी अपहरणकर्ता रौनक वर्मा सहयोगी सन्नी कुमार और रोहित वर्मा को पुलिस नेगिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जबकि पुलिस ने अपहृत नाबालिग युवती को बरामद कर लिया है। वही अपहरण में शामिल अन्य तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है।

इस संबंध में सरायकेला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश ने पुलिस मुख्यालय कक्ष में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नाबालिग युवती के अपहरण किए जाने के मामले को लेकर परिजनों ने आरआईटी थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय उपाधीक्षक के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी रूप से अनुसंधान प्रारंभ करते हुए नाबालिग युवती को सकुशल बरामद कर लिया ,जबकि नाबालिग के अपहरण मामले के आरोपी रौनक वर्मा को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस अनुसंधान के क्रम में पता चला कि नाबालिग युवती के अपहरण मामले में रौनक वर्मा के सहयोगी रहे सन्नी कुमार और रोहित वर्मा को पुलिस ने 24 मई को गिरफ्तार किया। जिसके निशानदेही पर पुलिस ने अपहरणकर्ता रौनक वर्मा को गिरफ्तार करते हुए नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया।
अपहरण में शामिल सहयोगी रौनक वर्मा के साथ मिलकर अपहरण कांड को अंजाम थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण मामले में तीन सहयोग करने वाले आरोपी अभी फरार हैं। जिनमें मुख्य रूप से साहिल हेंब्रम, राहुल कुमार, राजीव नयन वर्मा शामिल है।जिनके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा विशेष छापामारी अभियान चलाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान में थाना प्रभारी सागर लाल महथा के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।

Related Posts