Crime

नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में मातम पसरा 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

बिहार:सुपौल के निर्मली इलाके के नगर पंचायत के वार्ड 12 में शुक्रवार की शाम तिलयुगा नदी में नहाने के दौरान डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई। मरने वाले में हर्ष आर्यन (14), अमन कुमार (14) और सेतु कुमार (13) है।इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

 

बताया जाता है कि हर्ष आर्यन (14), अमन कुमार (14) और सेतु कुमार (13) नगर पंचायत के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं। शुक्रवार को तीनों छात्र स्कूल पढ़ने गए थे। स्कूल में छुट्टी होने के बाद घर नहीं जाकर तीनों छात्र तिलयुगा नदी के किनारे खेलने लगे। इस बीच नदी में नहाने चले गए। गहरे पानी में उतरने के चलते तीनों छात्र नदी में डूबने लगे। इसी दौरान राहगीरों ने देखा तो शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन तबतक तीनों की मौत हो चुकी थी।आनन-फानन में लोगों ने हर्ष आर्यन को नदी से बाहर निकाला, लेकिन अमन और सेतु का पता नहीं चला। इस बीच परिजन हर्ष को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, लगभग आधे घंटे के बाद अमन और सेतु को लोगों ने नदी से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। एक साथ तीन छात्रों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। अस्पताल में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एसआई वशिष्ठ मुनि राय सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे। उन्होंने तीनों बच्चों के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज।इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

Related Posts