पानी टंकी निर्माण के लिए ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र बारीगोड़ा टुसू मेला मैदान में पानी टंकी निर्माण हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए सोमवार की सुबह 10 बजे बैठक बुलाई गई है। इसके लिए ग्राम प्रधान ने क्षेत्र के सभी ग्रामीण, आसनबनी ग्राम प्रधान, उप मुखिया, पंचायत समिति के सदस्य, सभी वार्ड सदस्य, जिला परिषद सदस्य और जलसहिया को सूचना भेजी है। बैठक में यह तय किया जाएगा कि क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर कैसे किया जाए। इसके लिए ग्राम सभा द्वारा बारीगोड़ा टुसू मेला मैदान में पानी टंकी का निर्माण कराया जाए। जिससे लोगों की समस्या का समाधान हो। इससे संबंधित खाका बना कर जिला प्रशासन और राज्य सरकार को भेजे जाने की संभावना है।