मानगो में महिला ने आग लगा कर की आत्महत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर स्थित मानगो बस्ती निवासी सुरेश कुमार सिंह की पत्नी किरण देवी ने घर के बाथरूम में आग लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने किरण देवी के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में
मृतका किरण देवी के पुत्र शिवनारायण ने बताया है कि उनके पिताजी लाइटिंग का काम करते हैं और जनरेटर चलाते हैं। इसीलिए घर में डीजल रखा रहता है। बीती रात उनकी मां ने बाथरूम के अंदर अपने शरीर पर डीजल डालकर आग लगा ली। जिससे उनकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह उनके पिता जगे, तो बाथरूम का दरवाजा बंद पाया।दरवाजा तोड़ तोड़ा गया तो अंदर उनकी मां का शव बरामद हुआ। वह जली हुई थी।उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।और जांच में जुट गई है कि यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का।