लोडेड पिस्तौल के साथ तीन युवक गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर स्थित है मानगो पुलिस ने लोडेड पिस्तौल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है तीनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
मानगो पुलिस के अनुसार जवाहर नगर रोड नंबर 14 स्थित एक अपार्टमेंट ने कुछ असामाजिक तत्वों के जमा होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस दल ने वेरिफिकेशन करने के लिए उस अपार्ट में छापेमारी की। इस दौरान कुछ युवक वहां से भागने लगे। तब पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से एक देसी पिस्टल और लोडेड मैगजीन मेके साथ छह गोली बरामद किया गया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि वह ओल्ड पुरुलिया रोड केजीएन कॉलोनी निवासी शाहनवाज अंसारी, शहजादा उर्फ अली राजा और जाकिर नगर निवासी मोहम्मद आतिब हसन है।भागने वाला उनका साथी संजू उर्फ संजय मुखर्जी है।पुलिस ने गिरफ्तार युवकों से पूछताछ की तो पता चला कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे। पुलिस वहां पहुंच गई, उनमें भगदड़ मच गया। उनका 1 साथी भाग निकला। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।