Social

समाज सेवा के लिए महिलाएं उतरी सड़क पर,समृधि महिला ग्रुप ने राहगीरों को पिलाई शरबत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित सीतारामडेरा में समृधि महिला ग्रुप ने पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप शरबत बितरण किया गया। इस मौके पर अनेक राहगीरों ने शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाई। इस काम के लिए लोग महिलाओं के पहल की प्रशंसा करने से भी नहीं चूके।
प्रचंड गर्मी को देखते हुए समृधि ग्रुप के महिला ने राहगीरों के शरबत बितरण किया। जिसमें महिला ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महिलाओं ने बताया कि शरबत वितरण का मुख्य उद्देश्य है कि प्रचंड गर्मी में प्यासे लोगों की प्यास बुझाई जाए। सादे पानी के जगह मीठे शरबत पिलाकर राहगीरों को तृप्ति करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि पानी पिलाना एक पुण्य का काम है। हम महिलाएं अपने घर की गृहस्थी में परिवार जनों के लिए रोज भोजन बनाकर उनकी सेवा करते हैं। लेकिन हम 1 दिन समाज के लिए निकालकर समाज की सेवा करना चाहती थी।इसलिए आज राहगीरों की सेवा के लिए मीठे शरबत का वितरण कर रहे हैं। इसमें मौके पर संदीपा दत्ता , रूपा दत्ता, रत्ना पात्र ,मिता घोष, सोमा सेनगुप्ता, माहुली दास,ऐश्वारिया राय बनर्जी , लाबोनी मुख़र्जी , गार्गी भट्टाचाजी, पौलुमी मजुमदार चक्रबर्ती, मनीसा, दोलन, सर्मिस्था नाग, शिल्पा घोष, अर्पिता रॉय समेत समृधि ग्रुप के सभी मेम्बर उपस्थित थे ।

Related Posts