नक्सलियों ने फायरिंग कर मजदूरों को पीट कर पोकलेन में लगायी आग

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिला के शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगे पोकलेन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया। वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ मारपीट भी की और फायरिंग कर दहशत पैदा कर दी। इससे काम छोड़कर मजदूर भाग गए। वहीं इस घटना से निर्माण कार्य रूक गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि चतरा जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया ब्रिज संख्या 106 के पास निर्माण कार्य चल रहा था है। जहां मंगलवार देर रात एक दर्ज से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने निर्माण कार्य मे लगे पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया। साथ ही मजदूरो के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग भी की। घटना के बाद टीएसपीसी नक्सली संगठन के नाम से हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा। पर्चे में प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत कोयला कारोबारियों और ठेकेदारों को चेतावनी दी गयी है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।