Employment

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू में जेएसएलपीएस की ओर से गुरुवार को दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना को लेकर स्थानीय नगर भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ पलामू उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, उप विकास आयुक्त रवि आनंद,पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा देवी, सहायक समाहर्ता श्रीकांत विसपुते डीपीएम विमलेश शुक्ला और सांसद प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलन कर किया।

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उदय कुमार, लालमणि देवी, वंदना देवी, मोहम्मदगंज प्रखंड के बीपीएम दीपक सिंह, नौडीहा बाजार प्रखंड के बीपीएम प्रदीप खलखो, बीपीएम अरविंद कुमार को प्रशस्ति पत्र दिया गया। ये सभी दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जेएसएलपीएस के माध्यम से अधिक संख्या में लोगों को प्रशिक्षण दिलवाकर रोजगार से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

कार्यशाला में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एक महत्वकांक्षी योजना है जो पूरे देश में लागू है। इसके तहत जिले में 3000 दीदियों को प्रशिक्षण देना है। सभी दीदियों को प्रशिक्षण करीब 70 अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाना है। दीदियों को प्रोत्साहित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जो व्यक्ति खेती से जुड़ा हो,जो रोजी- रोटी से जुड़ा हो आप उसकी प्रशिक्षण ले ताकि आप अपना और अपने घर- गृहस्थी का विकास कर सके। हमे पूरी उम्मीद है कि जिले में लोग दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना का लाभ शत प्रतिशत लेंगे।

वंही उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने कहा कि आज के समय में बेरोजगारी मुख्य समस्या है जिसका निदान दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के द्वारा बहुत हद तक संभव है। इस योजना का लाभ लेकर आप अपने व अपने परिवार के लिए रोजी-रोटी की व्यवस्था कर सकते हैं। पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि यह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना गांव व कस्बों के लिए बेहद लाभकारी है। लोग इस योजना का लाभ लेकर अपने गांव व कस्बों में ही रोजगार की व्यवस्था कर पा रहे हैं।

कार्यशाला में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे के अलावे डीडीसी रवि आनंद, पांकी विधायक शशिभूषण मेहता, सहायक समाहर्ता श्रीकांत विसपुते, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिमा देवी, डीपीएम विमलेश शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि, सदर बीडीओ,पड़वा बीडीओ, सभी बीपीएम, सहिया दीदी, जेएसएलपीएस कर्मी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts