Crime

राजपूत करणी सेना, इंदौर के जिला कार्यकारी अध्यक्ष की रहस्यमय मौत, मचा हड़कंप

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश: इंदौर के कनाडिया इलाके में बुधवार की देर रात करणी सेना के पदाधिकारी मोहित सिंह पटेल की लाश मिली है। उनकी कार में एक लाइसेंस वाली रिवाल्वर भी मिली है जिससे यह गुत्थी उलझ गई है।इस घटना के सामने आने से हड़कंप मच गया है। मोहित को स्वजन और दोस्त बाम्बे अस्पताल लेकर आए है। पुलिस पहुंचने तक मोहित की मौत हो चुकी थी।

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मोहित पटेल की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है। आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या हुई है।मोहित ने सोशल मीडिया के प्रोफाइल में खुद को श्री राजपूत करणी सेना, इंदौर का जिला कार्यकारी अध्यक्ष बताया है। उसकी जिस रिवॉल्वर से हत्या की गई, वह लाइसेंसी है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पुलिस को मोहित पटेल की लाश कार में मिली है। पुलिस का कहना है कि उनकी हत्या हुई है, लेकिन उनकी कार में एक लाइसेंस वाली रिवाल्वर भी मिली है जिससे यह गुत्थी उलझ गई है। लाश बायपास स्थित कार में मिली है। डीसीपी जोन-2 अभिषेक आनंद के मुताबिक घटना कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित बायपास सेवाकुंज अस्पताल के पास की है।
मृतक युवक करणी सेना का पदाधिकारी था। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मोहित के दोस्त उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Related Posts