उपायुक्त के जनता दरबार में 25 से अधिक मामले आये
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया।सप्ताहिक आयोजन होने वाले इस जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष 25 से अधिक मामलों के आवेदन आये।सभी का फरियाद सुन उपायुक्त श्री दोड्डे ने संबंधित पदाधिकारियों को जांचोपरांत न्याय संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उपायुक्त वेश्म में आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की ओर से गलत एलपीसी निर्गत करने,गैरमजरूआ जमीन में मकान बनाने,अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान,पेंशन, प्रधानमंत्री आवास,रोजगार,स्वास्थ्य अनुदान नियोजन,मनरेगा अंतर्गत बगैर काम के राशि निकासी,म्युटेशन,राशन आदि से संबंधित आवेदन आये जिसे डीसी ने मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन का आदेश दिया।