एक कार ओवरब्रिज से 30 फिट नीचे आ गिरी, दो जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: कोडरमा में निर्माणाधीन राँची-पटना मुख्य मार्ग के तिलैया ओवरब्रिज पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में लोगों की जान बच गई।दरअसल एक कार ओवरब्रिज से 30 फिट नीचे आ गिरी और इस घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि रिटायर पुलिसकर्मी जमुना प्रसाद तिलैया रेलवे ओवरब्रिज पार कर रहे थे।इसी दौरान ब्रिज पर एक बड़े वाहन ने उनकी कार को चकमा दे दिया।जमुना प्रसाद कार को जब तक संभाल पाते वे कार सहित ब्रिज के नीचे गिर चुके थे।इधर ब्रिज से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना तिलैया पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में कार चला रहे जमुना प्रसाद और कार में बैठे एक अन्य वयक्ति को घायल अवस्था में पास के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया हैं।जहां दोनों का इलाज चल रहा है। फिलहाल इस हादसे में जमुना प्रसाद और उनके साथ बैठे एक व्यक्ति की जान बच गई हैं।जिस तरह से हादसा हुआ हैं वह भयावह लग रहा है।गौरतलब है कि तिलैया रेलवे ओवर ब्रिज पर फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है।