सड़क दुर्घटना में पत्रकार की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लातेहार जिले के हेरहंज थाना अंतर्गत नवादा मोड़ समिप हुए सड़क हादसे में मनिका के वरिष्ठ पत्रकार कौशल किशोर पांडे का निधन हो गया । वे किसी कार्य को लेकर बालमाथ जा रहे थे ।इसी बीच उनकी कार अनियंत्रित हो गई जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए । आस पास के लोगों की मदद से उन्हें बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से बेहतर इलाज को लेकर रांची ले जाया गया। लेकिन रांची जाने के क्रम में मांडर समीप उन्होंने दम तोड़ दिया घटना के बाद लातेहार जिले के पत्रकारों में दुख व्याप्त है।