Crime

टोंटो थाना क्षेत्र से छह आईईडी बम बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के टोंटो थाना क्षेत्र के पटातारोब गांव से तुम्बाहाका जाने वाले रास्ते के आस-पास पहाड़ी क्षेत्र में लगाये गए छह आईईडी बम को पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रास्ते में गड्ढा खोदकर लोहे के रड व तीर को भी लगाया गया था। हालांकि बम निरोधक दस्ता की सहायता से आईईडी को उक्त स्थान पर ही नष्ट कर दिया गया।सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने बम लगाया था। लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र पर पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज चौथे दिन भी इन जवानों को सफलता मिली है। उन्होंने बड़ी मात्रा में आईडी बम बरामद करके नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। गौरतलब हो कि इस क्षेत्र में नक्सलियों ने अनेक स्थानों पर आईडी बम लगा रखे हैं ।इससे संबंधित पोस्टर जारी कर नक्सलियों ने ग्रामीणों को हिदायत दी थी कि वे जंगल की तरफ नहीं आए ,बम लगाया गया है। इसके बाद भी ग्रामीण रोजी-रोटी की तलाश में जंगल की ओर जाते रहे और आईडी बम ब्लास्ट के शिकार होकर मरते रहे हैं। साथ में जख्मी भी हुए हैं। इसी तरह जवान भी शहादत दे चुके हैं।

Related Posts