Crime

प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान , पुलिस जांच में जुटी

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी:फतेहपुर जनपद के अंतर्गत जहानाबाद कस्बा के मोहल्ला चंदागली में देर रात एक प्रेमी युगल द्वारा छत पर कुंडे के में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला चंदागली हाइवे रोड़ स्थित हेमंत सचान के आवास में उसके बहन की पुत्री दीक्षा उम्र 25 वर्ष पुत्री महेंद्र उत्तम निवासी मंक्षिलेगांव थाना बकेवर अपनी छोटी बहन राखी तथा भाई अभी के साथ एस,एस,सी कोचिंग पड़ोस स्थित एक कोचिंग सेंटर पर कर रही थी। देर रात मृतका दीक्षा के मौसी की ननंद का लड़का रोहन पुत्र स्वं सुधीर ग्राम जरारा थाना बकेवर लोडर लेकर आया देर रात रुक गया, रात लगभग 1:00 बजे के करीब अचानक सिलेंडर गिरने से छत में सो रहा अभी की अचानक आंख खुल गई। उसने देखा कमरे के अंदर उसकी बहन दीक्षा तथा रोहन फांसी के फंदे पर लटक रहे है। घटना देख कर‌ अभी अवाक रह गया। बगल में सो रही बहन राखी को जगा कर जानकारी दी। राखी ने अपने पिता महेंद्र को फोन कर पूरी घटना से अवगत कराया। दीक्षा के पिता महेंद्र मौके में पहुंच थाना जहानाबाद पुलिस को सूचना दिए।

सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से दीक्षा तथा रोहन का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।आसपास के लोगों के मुताबिक रोहन का दीक्षा के पास आना जाना था, दीक्षा लगभग जहानाबाद में 8 माह से रह कर एसएससी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रही थीं।

Related Posts