ट्रेन हादसे का हुआ खुलासा,इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हुआ हादसा,बुधवार सुबह से ट्रेन की आवाजाही बहाल होगी,रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव
न्यूज़ लहर संवाददाता
ओडिशा: बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के कारणों का खुलासा हो गया है।जिसकी जानकारी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दी है। उन्होंने बताया कि
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के चलते ये दर्दनाक हादसा हुआ, ट्रेन हादसे में कम से कम 290 यात्रियों की मौत हुई है, जबिक 900 से अधिक घायल हुए हैं। रेल मंत्री का कहना है कि बालासोर में डाउन लाइन को ठीक कर लिया गया है और बुधवार सुबह से ट्रेन की आवाजाही बहाल हो जाएगी।
वहीं,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘कवच’ सिस्टम के सवाल का जवाब देते हुए अश्वनी वैष्णव ने कहा कि दुर्घटना का एंटी-कोयलेशन सिस्टम से कोई लेना-देना नहीं है।उनका कहना है कि हादसे की सही वजह का पता चल गया है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव से हादसा हुआ है। हादसे की जांच रिपोर्ट जल्द ही सामने आएगी। रिपोर्ट सामने आने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हादसे के जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली गई है।इसके अलावा घायलों के परिजनों के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गई है।रेल मंत्री का कहना है कि रेलवे के सेफ्टी कमिश्नर ने इस हादसे की जांच की है और जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन उन्होंने घटना के कारण और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर ली है।