Crime

गए थे अपराधियों को पकड़ने, अपराधियों ने थाना प्रभारी को गोली मारकर किया जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: पूर्णिया के मधुबनी के पीओपी थाना प्रभारी मनीष चंद्र यादव को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया है। उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीती देर रात टीओपी प्रभारी मनीष चंद्र यादव को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र स्थित फोर्ड कंपनी चौक के पास अज्ञात अपराधियों का जमावड़ा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। इस सूचना पर मनीष चंद्र यादव दल बल के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए फोर्ड कंपनी चौक के पास पहुंचे। यहां उन्होंने तलाशी अभियान शुरू की। इस बीच 2 पल्सर मोटरसाइकिल पर 4 लोग आते दिखे। थाना प्रभारी ने उन्हें रुकने का इशारा किया। तभी मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने थाना प्रभारी पर गोली चला दी। गोली उनके कमर में जा लगी और वे गिर पड़े। गोली चलाते हुए अपराधी वहां से भाग निकले।इधर सहकर्मियों ने थाना प्रभारी को घटनास्थल से उठाकर इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम में पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बिहार की विधि व्यवस्था पहले से भी बिगड़ी हुई है।अब थाना प्रभारी को लक्ष्य करके अपराधियों ने अपने मनोबल ऊंचा होने का संकेत दिया है। इस घटना के बाद से पूर्णिया के पुलिसकर्मियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

Related Posts