Entertainment

शकुनि का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल नहीं रहे

शकुनि का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल नहीं रहे

न्यूज़ लहर संवाददाता

मुंबई: बॉलीवुड से दुखद समाचारों का आना जारी है। अब महाभारत में शकुनि का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का सोमवार सुबह निधन हो गया। वे 78 साल के थे। पेंटल पिछले दो हफ्ते से मुंबई के अंधेरी स्थित अस्पताल में भर्ती थे। गूफी को दिल और किडनी संबंधी बीमारी थी। गूफी के भतीजे, हितेन पेंटल और महाभारत में उनके साथी कलाकार सुरेंद्र पाल ने निधन की पुष्टि की है। गूफी के भाई ने बताया कि शाम को ओशिवारा श्मशान भूमि पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना से फिल्म जगत के कलाकार दुखी हैं ।उन्होंने ट्वीट करके गूफी पटेल की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही दुआ मांगी है कि मृत कलाकार के परिजनों को दुख की घड़ी में सहने की शक्ति प्रदान करें।

Related Posts