अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की किया हत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा के कुंदा थाना क्षेत्र के भौरूडीह गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर शव को उसके निर्माधीन घर के पास फेंक कर भाग गया। घटना सोमवार देर शाम की है। मृतक युवक की पहचान नंदकिशोर यादव(18) पिता लखन यादव के रूप में किया गया।घटना की सूचना पाकर कुंदा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर थाना ले आई। शव पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया है। थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने बताया की शव को देखने से यह प्रतीत होता है की युवक को मारपीट कर गर्दन में रस्सी लगाकर हत्या कर दिया गया है। हालांकि हत्या के कारण का पता नही चल पाया है। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। वही इस तरह की घटना से गांव में सनसनी फैल गया।मृतक युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है*