कोर्ट परिसर में गैंस्टार की गोली मारकर हत्या, वकील बनकर आए थे हत्यारे
न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी: प्रदेश में पहले पत्रकार और अब अधिवक्ता बन कर सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम को लेकर प्रशासन को चौंका दिया है। लखनऊ के बहुचर्चित भाजपा नेता ब्रह्मदत्त हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है।पुलिस उसे एक मामले में पेशी के लिए लखनऊ के सिविल कोर्ट में लेकर पहुंची थी।
बताया गया है कि संजीव जीवा की हत्या करने के लिए बदमाश वकील के भेष में आए थे। लखनऊ के डीसीपी ने बताया कि कोर्ट परिसर में एक शख्स ने गोली चलाई थी।फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी और एक व्यक्ति को भी गोली लगी है।
फरवरी 1997 ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हुई थी हत्या
जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर संजीव जीवा मुख्तार अंसारी का करीबी था। संजीव जीवा ने उत्तर प्रदेश के पूर्व ऊर्जा मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी की 10 फरवरी 1997 को गोली मारकर हत्या कर दी थी। मंत्री के साथ-साथ ब्रह्मदत्त भाजपा के कद्दावर नेता भी थे।