Regional

डीएवी गुवा भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर याद किए गए

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:विदेशी हुकूमत के खिलाफ संघर्ष में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले भगवान बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि पर स्कूल के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में स्कूल के शिक्षकों के द्वारा उन्हे याद नमन किया गया। उन्हे कोटि-कोटि नमन किया गया।प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए उनके समर्पण और सेवाभाव को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव याद रखेगा। इस अवसर नई दिल्ली शिक्षा विभाग के दो आगन्तुक पदाधिकारियों को शाल ओढ़ाकर पुष्प गुच्छ के साथ सम्मानित किया गया।
दूसरे चरण में डीएवी स्कूल के शिक्षकों की आकस्मिक बैठक संपन्न हुई । जिसमें शिक्षा के विकास से जुड़े हुए हैं पहलुओं पर चर्चा की गई ।साथ ही बताया गया कि आगामी 10 जून से 12 दिन तक तीन दिवसीय शिक्षकों कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत एनआईटी में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया है । इसमें झारखंड ए जोन के सभी स्कूलो के सभी शिक्षकों उपस्थिति अनिवार्य होगी।

Related Posts