Sports

मंत्री श्रीमती जोबा माझी ने नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण किया

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत सोनुआ में राज्य की महिला, बाल विकास विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री श्रीमती जोबा माझी के द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में विशेष केंद्रीय सहायता मद से नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट एवं बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती माझी ने कहा कि विद्यालय परिसर में निर्मित दोनों खेल कोर्ट छात्राओं के लिए लाभदायक रहेगा तथा यहां आवासित बच्चियां पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में हमारे राज्य की बेटियां खेल के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है, विद्यालयों में खेलकूद के साधन उपलब्ध रहने से प्रतिभाओं को निखारने में काफी मदद मिलेगी।

उक्त अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी-सोनुआ, अंचलाधिकारी-सोनुआ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Posts