Crime

पुलिस ने सात गोवंशीय पशु को बरामद किया

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत मकदमपुर से शनिवार दोपहर पुलिस ने सात गोवंशीय पशु को बरामद किया है।सभी पशुओं की हत्या कर मांस बेचने के लिए बांधकर रखा गया था। पुलिस को देख कर किसी ने उन पशुओं के दावेदारी करने नहीं आया।
बरामद सभी पशुओं को कलियाडीह गौशाला भेज दिया गया है।
परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ गोवंशीय पशुओं को रखा गया है। सूचना पाकर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और सभी पशुओं को बरामद किया। सभी पशु लावारिस हालत में पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि संभवतः पशुओं को कसाइयों द्वारा वध करने के उद्देश्य से रखा गया था।आस पास के लोगों ने भी किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है जिसने उन पशुओं को वहां बांधा था।

Related Posts