विश्व योग दिवस के अवसर पर शिवाजी मैदान में योगाभ्यास 21 जून को योगाभ्यास में भाग लेंगे पदाधिकारी, कर्मी, स्कूली विद्यार्थी, आमजनों से भी योगाभ्यास में भाग लेने का अपील

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू में विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2023 को पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित शिवाजी मैदान में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें जिले के पदाधिकारी, कर्मचारी सहित स्कूली विद्यार्थी भाग लेंगे। आमजनों से भी इस योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेकर योग करने की अपील की गई है। उप विकास आयुक्त रवि आनंद ने सभी को स्वस्थ मन से योग करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कार्यक्रम में प्रातः 6 बजे पहुंचकर अपना स्थान सुनिश्चित करा लें। योग का कार्यक्रम प्रात: 7 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में योग शिविर का आयोजन पूर्वाहन 6 से 7:45 बजे तक किया जाएगा। स्कूली विद्यार्थियों को अपने स्कूल ड्रेस कोड के साथ योग शिविर में भाग लेना होगा।