World

जाने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बारे में

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

योग हमारी संस्कृति और जड़ों से जुड़ा हुआ है. इसलिए स्वस्थ और खुशहाल बनने के लिए योग काफी असरदार होता है. भारत के साथ आज पूरी दुनिया योग की ताकत को मानती है और इसलिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सेलिब्रेट किया जाता है।

हर साल इस दिन की थीम अलग होती है।

इस बार 2023 की थीम वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर ‘One World, One Health’ रखी गई है, इस थीम को आयुष मंत्रालय ने चुना है।

2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में भाषण देते हुए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को सिर्फ 3 महीने के अंदर बहुमत के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया और 21 जून 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. योग दिवस की शुरुआत 2015 को हुई थी, जिसके बाद 21 जून को दुनियाभर में योग दिवस मनाया जाता है।

योग दिवस का महत्व क्या है?

योग दिवस का महत्व लोगों के बीच मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को बढ़ावा देना है। आज के जमाने में वृद्ध ही नहीं युवा भी कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं। इसके चलते लोगों को स्वस्थ रखने के लिए यह एक अच्छा प्रयास है। यही नहीं इससे लोगों का मानसिक और शारीरिक कल्याण भी संभव है।

सदियों पहले भारत में योग की शुरुआत हो चुकी थी, जो कि एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक प्रैक्टिस है। योग दिवस का महत्व यही है कि लोगों में योगाभ्यास के प्रति जागरुकता फैलाई जा सके।

पीएम मोदी अमेरिका से मनाएंगे योग दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 साल में पहली बार देश से बाहर योग करते दिखाई देंगे। मोदी 21 जून को अमेरिका में रहेंगे। इस दिन मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र को लीड करेंगे। इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं। पीएम मोदी 21 जून को जब योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे तब इस सामारोह में 180 देशों के लोग भाग लेंगे। इसमें कलाकार,डिप्लोमेट, स्कॉलर और उद्यमी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा के मंच से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के वार्षिक आयोजन का प्रस्ता रखा था।
सौजन्य: इंटरनेट

Related Posts