Crime

कुएं की सफाई के दौरान एक बच्चे की हुई मौत, छह लोग हुए बेहोश

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र के भोडाय में एक कुएं की सफाई के दौरान 6 लोग बेहोश हो गए। इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं 5 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा कि कुंए के अन्दर से जहरीला गैस रिसाव होने से लोग बेहोश हो गए थे।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कुंए की सफाई करने के लिए पहले एक बच्चा कुएं के अंदर गया। जब वह बेहोश हो गया तो उसे बचाने के लिए एक-एक करके पांच और लोग अंदर गए और सभी बेहोश हो गए। मृतक बच्चे का नाम मकशुद अंसारी है। इसके साथ ही कई लोग बेहोशी की हालत में हैं। सभी का इलाज ललमटिया मिशन अस्पताल में चल रहा है। वहीं कुछ लोगों को गोड्डा सदर अस्पताल भी रेफर किया गया है। इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है अब लोग इसमें को हत्यारी कुंआ के नाम से पुकार रहे हैं। गांव के लोग कुंआ के पास जाने से डर रहे हैं।लोगों का कहना है कि कुए के अंदर से जहरीला गैस निकल रहा है। जिससे सफाई करने सभी लोग बेहोश हो गए। एक बच्चे की मौत हो गई है। गांव वाले बताते हैं कि कुंए के पास इसलिए नहीं जा रहे हैं कि गैस के चपेट में आकर अपनी जान गवाना नहीं चाहते हैं। वहीं जिला प्रशासन ने भी कुंए के पास लोगों के जाने पर रोक लगा दी है।बताया जाता है कि जिला प्रशासन कुंए से जहरीले गैस निकलने की बात का जांच करने के बाद ही हुए लोगों को जाने की अनुमति देगी।

Related Posts