प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से शनिवार को होगा करियर गाइडेंस कॉन्क्लेव, 1000 विद्यार्थी होंगे शामिल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से शनिवार की सुबह 10 बजे से राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में एक मेगा करियर गाइडेंस कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के युवाओं को यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे जैसी सरकारी परीक्षाओं के साथ ही जेईई मेन-एडवांस व नीट जैसी प्रवेश परीक्षाओं में सफल होने के टिप्स दिये जायेंगे। इस करियर गाइडेंस कॉन्क्लेव में विद्यार्थियों को उनकी योग्यता व क्षमता को किस प्रकार से पहचानी जाए, इससे जुड़ी बातें भी बतायी जायेगी।इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में जिले के एसएसपी प्रभात कुमार व टाटा स्टील के केपेबिलिटी डिपार्टमेंट के चीफ डॉ एसके सिंह उपस्थित रहेंगे। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के विभिन्न सवालों का जवाब भी उक्त रिसोर्स पर्सन देंगे।जमशेदपुर के युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के साथ ही उन्हें अपने करियर निर्माण से संबंधित उनमें संशय की स्थिति को दूर करने के उद्देश्य से प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।अपने सामाजिक दायित्वों के तहत प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा आयोजित किये जाने वाले इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों का प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है। इसके लिए जिसमें शहर के सीबीएसई, सीआइएससीई बोर्ड के साथ ही सरकारी स्कूलों के 10 वीं, 11 वीं व 12 वीं के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही कोल्हान यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के अलावा अरका जैन यूनिवर्सिटी, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के स्नातक के छात्र-छात्राएं भी इसमें शामिल हो रहे हैं।करीब 1000 विद्यार्थी इस कॉन्क्लेव में शामिल हो रहे हैं। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सभी विद्यार्थियों को सुबह 9.45 ऑडिटोरियम में रिपोर्ट करने को कहा गया है।