गुआ मौसी बाडी में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की पूजा, पांचवे दिन हेरा पंचमी के अवसर पर संपन्न

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में विवेक नगर मौसी बाड़ी में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र की पांचवे दिन, हेरा पंचमी के अवसर पर पूरे श्रद्धा एवं धूमधाम से पूजा, अराधना व आरती की गई । सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी,डीएवी स्कूल के प्राचार्य डा मनोज कुमार एवं महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी की अध्यक्षता में प्रभु जगन्नाथ को महाभोग लगा, प्रसाद वितरण किया गया।
डीएवी स्कूल के प्राचार्य डा मनोज कुमार, सुमन पाण्डेय एवं सुपुत्र एम टेक अभियन्ता कनिष्क पाण्डेय के सौजन्य से करीब 500 श्रद्धालुओ को विनम्रता पूर्वक भोग प्रसाद ग्रहण कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी एवं महिला समिति अध्यक्षा स्मिता गिरी ने ने प्रभु से जनकल्याण की कामना करते हुए कहा कि भगवान जगन्नाथ संसार के स्वामी हैं ।डीएवी स्कूल के प्राचार्य डा मनोज कुमार ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण को ही श्री जगन्नाथ के नाम से पूजा जाता है। अतः पूरी श्रद्धा से भगवान जगन्नाथ की आराधना करनी चाहिए ।डीएवी स्कूल के प्राचार्य डा मनोज कुमार को ग्रामीण बच्चों के बीच बढ़-चढ़कर प्रसाद का वितरण करते हुए देखा गया । प्रसाद वितरित करती श्रीमती सुमन पाण्डेय ने कहा कि महाप्रभु भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा मौसी के घर आनंद में है। प्रभु जगन्नाथ गुंडिचा यात्रा (रथयात्रा) के बाद से मौसी के घर प्रतिदिन एक से बढ़कर एवं व्यंजन और पकवानों का आनन्द ले रहे हैं।। पांचवे दिन यानी आज हेरा पंचमी में माता लक्ष्मी देर रात अपने दूतों के साथ पहुंचकर मौसी बाडी में अपना गुस्सा जाहिर करेंगे और रथ को नुकसान पहुंचा कर लौट जाएंगी।
कार्यक्रम में उपस्थित गुवा क्षेत्र के दर्जनों गणमान्य लोगों में सेल गुआ के पदाधिकारियों श्रीमंत नारायण पंडा, नरेन्द्र कु झा,दीपक प्रकाश ,डॉ टी. सी. आनन्द,राकेश नन्दकिलीयोर,अलोक यादव, दलई दयानिधि, संतोष माँझी अनील सिंह व अन्य दर्जनों को विवेक नगर पूजा पंडाल में भव्य स्वागत कर प्रसाद भोग खिलाया गया। आगन्तुक सभी श्रद्धालुओं को पूरी श्रद्धा एवं सम्मान के साथ महाप्रसाद उपलब्ध कराने में डीएवी परिवार के सभी शिक्षको व शिक्षकेत्तर कर्मी का अग्रणी योगदान रहा । महाभोग प्रसाद ग्रहण करने के पूर्व हेरा पंचमी आरती किया गया। जिसमें पुजारी जितेन्द्र पंडा ने बताया कि पांचवे दिन हेरा पंचमी के दिन देवी लक्ष्मी के दूत महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथ को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करेंगे। आधी रात को गुवा पूजा समिति के सदस्य दूत बनकर इस परंपरा का निर्वहन करेंगे।
संध्या बेला में मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन गीतकार सेतोष बेहरा, दलय दयानिधि एवं संतोष माँझी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।