Crime

दो मालगाड़ियां आपस में टकराई,11 ट्रेनें रद्द

न्यूज़ लहर संवाददाता

पश्चिम बंगाल: बांकुरा के ओंडा रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं। खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन रोक दिया गया है।
एक मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी और दूसरी ट्रेन को सिग्नल पर रुकना था लेकिन वह लाल सिग्नल से आगे निकल गई, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई। मरम्मत का काम सुबह करीब 7:30 बजे पूरा हो गया। अब तक 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं: आदित्य कुमार चौधरी, CPRO दक्षिण पूर्व रेलवे.

ट्रेनें रद्द रहेगी

आद्रा मण्डल में मालगाडी के अवपथन (डिरेलमेंट) एवं रेक समायोजन की वजह से रांची रेल मंडल से परिचालित निम्नांकित ट्रेनें रद्द रहेगी

1) ट्रेन संख्या 18086 राँची – खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी |

2) ट्रेन संख्या 18627 हावड़ा – राँची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 25/06/2023 को रद्द रहेगी |

Related Posts