गये थे कैमरा दिखा कर ब्लैकमेल करने, पड़ने लगे लात जूते,जान बचाकर भागा स्वयंभू पत्रकार गिरोह
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में ब्लैकमेलर स्वयंभू पत्रकार गिरोह के सरगना विनोद सिंह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ कैमरा दिखा कर ब्लैकमेल करने के लिए डोबो पहुंचे।यहां लोगों ने घेर कर लात जूतों से पिटाई कर दी। किसी तरह यह स्वयंभू पत्रकार गिरोह वहां से जाने बचा कर भाग निकला।अब यह गिरोह अपने लात खाने की बात छूपाने में लगा हुआ है।
कहते हैं अति का अंत बहुत बुरा होता है। ऐसा ही कुछ ब्लैकमेलर स्वयंभू पत्रकार गिरोह के साथ सरायकेला खरसावां जिला स्थित डोबो में हुआ है। यहां पूर्व उप मुख्यमंत्री की पत्नी विधायक सबिता महतो अपने डोबो स्थित रैयती जमीन का बाउंड्री करवा रही थी। इसके लिए सीओ और सीआई भी वहां पहुंचे हुए थे। बाउंड्री का काम श्रीनाथ होम्स के ठेकेदार को दिया गया था। ठेकेदार भी अपने मजदूरों को लगाकर काम करवा रहा था । इस दौरान यह स्वयंभू पत्रकार गिरोह पूरे तामझाम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। यहां गिरोह के सरदार विनोद सिंह उनका नौकर इंद्रजीत सिंह भुल्लर, नौकरानी अदिति सिंह और अन्य लोग थे। सभी कुत्ते के पट्टा जैसा एक फर्जी प्रेस कार्ड का आईडी गले में लटकाए हुए थे। हाथ में कैमरा लिए हुए थे। यहां हुए कुछ लोगों को भड़का कर काम रुकवाने का प्रयास में लग गए। इस बीच ब्लैकमेलरों को सीओ और सी आई ने समझाने का प्रयास किया गया कि यह काम लीगल है। हम सरकारी अधिकारी हैं। यहां आप कैमरा नहीं चलाएं।तब ब्लैकमेलरों ने रूपये की मांग की। साथ ही फर्जी पत्रकार अपना रौब दिखाने लगे। जिससे वहां मौजूद लोग भड़क गए और विनोद सिंह, इंद्रजीत सिंह भुल्लर, अविनाश शर्मा सहित अन्य लोगों को लात जूते से पिटाई करने लगे। वहीं महिला जानकर अदिति सिंह को दो चार थप्पड़ मारकर छोड़ दिया गया। बाकी सभी लोगों की पिटाई हुई। सभी वहां से गिरते पड़ते भाग कर अपनी जान बचाई। अभी स्थिति यह हो गई है कि यह अपनी पिटाई की कहानी स्वयं तो बता नहीं सकते। लेकिन न्यूज़ लहर इनकी हर काली करतूत को अपने सुधि पाठक के पास पहुंचता रहेगा। ऐसे समाज के कोढ़ जो स्वयंभू पत्रकार बनकर लोगों को ब्लैकमेल कर करने का प्रयास कर रहे हैं ।उन्हें पकड़कर जिला प्रशासन के हवाले करें। कानून अपने हाथ पर ना लें।