Regional

अग्नीपथ के लिए राजधानी रांची में 1 जुलाई से 9 दिनों के लिए युवाओं की होगी बहाली

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:अग्निपथ योजना के तहत झारखंड राज्य के पुरुष युवाओं को सेना में बहाली का मौका दिया जा रहा है। सेना भर्ती कार्यालय रांची की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है। इस जारी सूचना में बताया गया है कि राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में 1 जुलाई से भर्ती रैली निकाली गई है। यह भर्ती रैली 9 दिनों की होगी। यानी 1 जुलाई से भर्ती रैली शुरू होगी जो 9 जुलाई तक चलेगी। इस भर्ती रैली में केवल पुरुष उम्मीदवार ही शामिल हो सकते हैं। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल राकेश कुमार ने दी है। उन्होंने बताया है कि अग्निपथ में युवक ज्वाइन कर अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं साथ ही देश के जिम्मेवार नागरिक भी बनेंगे।

Related Posts