Crime

दहेज लोभीओं की मारपीट से नव विवाहित की मौत यह एक ऐसी अभागिन नवविवाहित की पति की जगह ससुर ने दिया चिता को अग्नि *मेहंदी का रंग निकलने से पहले पति तथा ससुराल वालों ने दिखाई अपनी हैवानियत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

यूपी:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां महिलाओं की सुरक्षा के लिए नारी सुरक्षा अभियान चला रहे हैं। वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश की बहन बेटियों को सुरक्षित रहने के लिए महिला सशक्तिकरण अभियान भी चलाया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले तथा मारपीट करने वालों की जगह जेल की सलाखों के पीछे है। वही उनके मंसूबों में जनपद के कुछ कर्मचारी पानी फेरने में लगे हुए। जनपद में घटित एक घटना के पीड़ित परिवार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बनकटा गांव निवासी बलराज पुत्र स्वर्गीय अयोध्या ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पीड़ित ने अपनी पुत्री सुनैना का विवाह दिनांक 3 मई सन 2023 को नीरज पासवान पुत्र विजय बहादुर निवासी चक्की थाना मलवा जिला फतेहपुर के साथ किया था।शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दान दहेज के साथ की गई थी। उन्होंने बताया कि सुनैना के ससुराल वाले पति नीरज पासवान, ससुर विजय बहादुर, सास नाम अज्ञात, देवर अंकित, देवर मूनिस, मोसिया ससुर संदीप, मौसीया सास सुनीता, निवासी जैनपुर थाना मलवा जिला फतेहपुर शादी में मिले दान दहेज से संतुष्ट नहीं थे।उनकी पुत्री से अपाचे मोटरसाइकिल की मांग, शादी के बाद तुरंत करने लगे। पीड़ित जब अपनी पुत्री को विदा कराकर घर लाया, तो पुत्री ने ससुरा वालों द्वारा अपाचे मोटरसाइकिल मांगे जाने की बात बताई। पीड़ित ने अपनी पुत्री को समझाया कि कोई बात नहीं धीरे-धीरे सब ठीक ही हो जाएगा। जब पुत्री को ससुराल वाले विदा कराने घर आए तो अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की। पीड़ित ने कहा कि जब स्थित सही हो जाएगी तब मैं दे दूंगा। ससुराली जनों द्वारा पीड़ित की पुत्री को दिनांक 9 जून सन 2023 को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर बुरी तरह से मारा पीटा। जिसमें पीड़ित की पुत्री को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित की पुत्री के ससुराल वाले सदर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने पुत्री को गंभीर होने पर भर्ती करने से इंकार कर दिया। जिस पर उपरोक्त ससुराली जन पीड़ित की पुत्री को अस्पताल के बाहर छोड़कर भाग खड़े हुए।सूचना मिलने पर पीड़ित अस्पताल गया। वहां से अपनी पुत्री को प्राइवेट नर्सिंग होम फतेहपुर में इलाज कराता रहा। पीड़ित की पुत्री की स्थिति गंभीर होने की वजह से उसे कानपुर के प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार हेतु ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति में सुधार ना होने की वजह से उसे कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दिनांक 21 जून सन 2023 को पीड़ित की पुत्री की मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के पश्चात अपनी पुत्री की लाश को लेकर फतेहपुर आया एवं पुलिस को सूचना दी गई। जहां पुलिस द्वारा पीड़ित की पुत्री का पोस्टमार्टम कराया गया। परंतु मलवा थाना अध्यक्ष को मामले की तहरीर देने के बावजूद भी मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया है और पीड़ित के पुत्री के ससुरारी जन खुलेआम घूम रहे हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं के प्रति महिला सशक्तिकरण महिला जागरूकता अभियान महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठा रही है और समय-समय पर महिलाओं को जागरूक करने का काम भी कर रही है परंतु आखिरकार इस पीड़ित परिवार की पुत्री के मामले को लेकर पुलिस अभी तक अभियोग पंजीकृत क्यों नहीं की है । वहीं इस मामले में भ्रष्टाचार की बू आ रही है । पीड़ित पक्ष ने बताया कि इस मामले को लेकर यदि जनपद के अधिकारी उन्हें न्याय नहीं दिलाते हैं तो वह उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की चौखट पर जाकर जल्द ही न्याय की फरियाद लगाएंगे।

Related Posts