ईद उल अजहा के मौके पर अल्लाह से रहमतों की बारिश व देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी गई

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूरे प्रदेश में त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा ईदगाह व मस्जिदों में धूमधाम से मनाया गया।शहर के सभी ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा की गई।नमाजियों की भीड़ सुबह से ईदगाहों में जुटनी शुरु हो गई थी।जबकि ईदगाहों में घोषणा के बाद बकरीद की नमाज शुरु हुई। ईद-उल-अजहा का नमाज अदा कराई। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा कर अल्लाह से रहमतों की बारिश व देश में अमन व शांति की दुआएं मांगी।बाद में एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी। इमाम ने बताया कि कुर्बानी से इंसान की आजमाइश होती है। अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी के लिए तैयार रहना चाहिए।