Regional

जूस्को के खराब जलापूर्ति से परेशान सीतारामडेरा वासियों ने जीएम को लिखा पत्र

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के न्यू लेआउट सीतारामडेरा वासी जूस्को जलापूर्ति की खराब स्थिति से परेशान हैं। इस संबंध में यहां के लोगों ने जूस्को के जीएम को पत्र लिखकर समस्या के समाधान करने का अनुरोध किया है।

न्यू लेआउट सीतारामडेरा वासी ने जूस्को के जीएम लिखे पत्र में कहा कि काशीडीह गोलमुरी में रोड़ पर स्थित होल्डिंग नंबर 86 से 271 क्वॉर्टरो में पानी की सप्लाई बहुत ही खराब है।वे पानी बिल का भुगतान करते हैं ,इसके बाद भी उन्हें अच्छी सर्विस नहीं मिल रही है। उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। इससे पूर्व उन्होंने पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया था। पाइप लाइन में कुछ काम भी हुआ था। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। पत्र में बताया गया है कि उन तक पानी सप्लाई करने वाली पाइप 60 से 70 वर्ष पुराना है, जो अनेकों बिल्डिंग के नीचे दबा हुआ है, और इससे उनके पानी सप्लाई में परेशानी हो रही है। वे चाहते हैं कि अगर जूस्को उनके घरों में वाटर मीटर लगाए और 24 घंटे पानी की सप्लाई करें।वे इसके लिए भी तैयार है। लेकिन उनकी समस्या का समाधान होना चाहिए। पत्र लिखने वालों में पंकज कुमार ,संजय, रंजन कुमार शर्मा, आर के पांडे ,उदय शंकर दास, प्रमोद कुमार वर्मा, शिव नारायण प्रसाद सहित अनेक लोग शामिल है। वे सभी चाहते हैं उनकी समस्या का समाधान हो। उन्हें सही समय पर और प्रचुर मात्रा में पानी की आपूर्ति की जाए।

Related Posts