भगवान जगन्नाथ सुसज्जित हुए सोना वेश से
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र एंव देवी सुभद्रा का सोना वेश का कार्यक्रम श्रद्धाभाव से मनाया गया। इस दौरान पुजारी जितेंद्र पंडा ने तरह तरह के आभूषणों से चतूर्धा मूरत को दिव्य शृंगार कराया। काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भगवान जगन्नाथ के महा आरती में शामिल हुए। श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी के जयकारा से मंदिर परिसर जगन्नाथमय हो उठा। शुक्रवार को अधर पोना रस्म के बाद शनिवार को नीलाद्री बीजे कार्यक्रम कर चतूर्धा मूरत को मंदिर गर्भगृह स्थित रत्न सिंहासन में विराजित कराया जायगा। मौके पर जितेंद्र पंडा ,सत्यनारायण झा ,दयानिधि दलई,अविनाश प्रधान, सूरज करूवा, रमेश चटर्जी, दिव्य सिंह पंडा,राम नारायण सिंह ,संतोष बेहेरा ,अंकित चटर्जी एंव महिलाएं शमिल हुईं।