राँची के चर्चित अग्रवाल बंधु हत्याकांड में आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड भी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड :राँची के चर्चित अग्रवाल बंधु हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता व हत्यारा लोकेश चौधरी साथ ही हत्याकांड को अंजाम देने वाले धर्मेंद्र तिवारी, सुनील सिंह को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।अदालत ने उस पर 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।शुक्रवार को लोकेश चौधरी,धर्मेंद्र तिवारी और सुनील सिंह की सजा की बिंदु पर राँची सिविल कोर्ट के अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत में सुनवाई हुई। आरोपी एक मीडिया हाउस के संचालक थे।